इनायत खान २०१२ बैच की IAS ऑफिसर हैं, जो कि बिहार कैडर से सम्बन्ध रखती हैं| बहुत ही कम समय में वे देश के बेहतरीन ऑफिसर के रूप में जानी जाने लगी हैं | वे न सिर्फ बेहद ईमानदार हैं, बल्कि एक सफल शाशन प्रबंधक भी हैं |
इनायत खान भारतीय किशोर लड़कियों की रोल मॉडल बन चुकी हैं | उन्होंने दिखाया है की सफलता के लिए अमीरी और उच्च स्तरीय शिक्षण संस्थानों से जुड़ाव जरुरी नहीं | अगर जज्बा, हिम्मत और लगन हो तो कोई भी अपनी मंज़िल हासिल कर सकता है | एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ने के बावजूद उन्होंने ने UPSC परीक्षा पहले प्रयास में क्लियर कर लिया | उनका रैंक १७६ था |
इस्सके पहले इनायत खान का कार्यकाल पंडारक, राजगीर और भोजपुर में था | तीनों जगह के लोग अभी भी इनके कार्यकाल को अपने इलाके के स्वर्णिम दौर के रूप में याद करते हैं |
इनायत खान का जन्म १९८७ में हुआ था, इस हिसाब से अभी उनका उम्र 31 साल है |
इनायत खान भारतीय किशोर लड़कियों की रोल मॉडल बन चुकी हैं | उन्होंने दिखाया है की सफलता के लिए अमीरी और उच्च स्तरीय शिक्षण संस्थानों से जुड़ाव जरुरी नहीं | अगर जज्बा, हिम्मत और लगन हो तो कोई भी अपनी मंज़िल हासिल कर सकता है | एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ने के बावजूद उन्होंने ने UPSC परीक्षा पहले प्रयास में क्लियर कर लिया | उनका रैंक १७६ था |
इनायत खान का प्रोफाइल और विकी
इनायत खान मूलतः उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं | प्रारभिक शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने ने आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज से बी. टेक की डिग्री हासिल किया | उन्होंने बी टेक electronics and communication ब्रांच में पूरा किया | इसके बाद वो एक सॉफ्टवेयर कंपनी से जुड़ गयी | हालाँकि उन्हें तुरंत अहसास हुआ की उनका जीवन का लक्ष्य कहीं और है | उनके माता पिता ने भी इस निर्णय में उनका साथ दिया और वो नौकरी छोड़ IAS की तैयारी के लिए दिल्ली आ गयी |इनायत खान की उपलब्धियाँ
इनायत खान अभी शेखपुरा की DM हैं | इन्होने पुलवामा आतंकवादी हमले में बिहार से शहीद हुए दो CRPF जवानों के बेटियों को गोद लिया है | ये सैनिको की भलाई के लिए एक फण्ड भी चलाती हैं |इस्सके पहले इनायत खान का कार्यकाल पंडारक, राजगीर और भोजपुर में था | तीनों जगह के लोग अभी भी इनके कार्यकाल को अपने इलाके के स्वर्णिम दौर के रूप में याद करते हैं |
इनायत खान का जन्म १९८७ में हुआ था, इस हिसाब से अभी उनका उम्र 31 साल है |
Welcome to Vegas Casino Site - Choegocasino.com
ReplyDeleteVegas Casino is an online casino 바카라 in Las Vegas, Nevada that you can use 메리트 카지노 주소 your mobile device to play a wide range of slots and table choegocasino games including